ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यपाल को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब मांगा है। अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस बात पर नाराजगी जताई कि राज्यपाल की तरफ से कोर्ट को सारी जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है । कोर्ट ने कहा कि किन हालातों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, यह जानकारी हमारे लिए जरूरी है। राज्यपाल के वकील के एक दिन का वक्त मांगने पर कोर्ट ने कहा कि इसके लिए आपको ईटानगर जाने की जरूरत नहीं, ई-मेल से रिपोर्ट मंगाइये। इसके बाद फाइल कोर्ट में लाई गई। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले के खिलाफ कांंग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में सुनवाई चल रही है।

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरुणाचल में 'लोकतंत्र की हत्या' की हत्या हुई है और वहां पर जबरन सरकार बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अरुणाचल में प्रजातंत्र का गला घोंटकर राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। मोदी जी वहां जबरन सरकार बनाना चाहते हैं।' वहीं, भाजपा ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के कैबिनेट के फैसले का बचाव किया है। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यदि किसी राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जाता है तो उसमें सुधार करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है।

लाहौर: टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली के एक पाकिस्तानी समर्थक को पंजाब प्रांत के अपने ही घर की छत पर तिरंगा (भारतीय ध्वज) फहराने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशंसक ने कोहली के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए तिरंगा फहराया था। लाहौर से लगभग 200 किमी दूर पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में उमर द्राज को इस शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया कि उन्होंने अपने घर की छत पर भारतीय ध्वज फहराया है। पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर छापा मारा था। एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद जामिल ने कहा कि हमने उमर के घर पर छापा मारा और उसकी छत से भारतीय ध्वज जब्त कर लिया। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने द्राज के खिलाफ सार्वजनिक व्यवस्था बरकरार रखने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया है। उमर को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया और वह पुलिस हिरासत में रहेगा।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल के राज्यपाल से 15 मिनट के भीतर वह रिपोर्ट मांगी, जिसके आधार पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया। कोर्ट ने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि राज्यपाल की सिफारिश क्या थी। इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को अरूणाचल प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए लागू किए गए राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह इस मामले में 'आपात' सुनवाई के लिए तैयार है। कोर्ट ने सुनवाई के किए आज दोपहर दो बजे का समय निर्धारित किया है। इस बीच अरूणाचल के पूर्व सीएम नबाम टुकी ने कहा कि प्रदेश के लोग राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने से दुखी हैं। उनको उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख