ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

लाहौर: टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली के एक पाकिस्तानी समर्थक को पंजाब प्रांत के अपने ही घर की छत पर तिरंगा (भारतीय ध्वज) फहराने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशंसक ने कोहली के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए तिरंगा फहराया था। लाहौर से लगभग 200 किमी दूर पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में उमर द्राज को इस शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया कि उन्होंने अपने घर की छत पर भारतीय ध्वज फहराया है। पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर छापा मारा था। एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद जामिल ने कहा कि हमने उमर के घर पर छापा मारा और उसकी छत से भारतीय ध्वज जब्त कर लिया। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने द्राज के खिलाफ सार्वजनिक व्यवस्था बरकरार रखने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया है। उमर को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया और वह पुलिस हिरासत में रहेगा।

द्राज खुद को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली का बड़ा प्रशंसक बताता है। द्राज ने संवाददाताओं से कहा कि मैं विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं। मैं कोहली के कारण ही भारतीय टीम का समर्थन करता हूं। घर की छत पर तिरंगा फहराना भारतीय क्रिकेटर के प्रति मेरे प्यार को दर्शाता है। द्राज ने कहा कि उनका कोई अपराध करने का इरादा नहीं था और उन्होंने अधिकारियों से उन्हें माफ करने की अपील की है। उनके घर की दीवारों पर भी कोहली की पोस्टर के आकार की तस्वीरें लगी हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख