ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु युद्ध की बात कही है। पाकिस्तान की धरती पर बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के इस सुप्रीम कमांडर ने धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने के ज्यादा आसार हैं। उसने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दोनों देश के बीच एटमी वार हो सकता है। हिजबुल के सैयद सलाउद्दीन ने यह धमकी बकायदा प्रेस कांफ्रेस कर दी। उसने कहा कि कश्मीर में चल रहे आजादी आंदोलन का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक रूप से बाध्य है और यह उसका कर्तव्य भी है। अगर पाकिस्तान अपना समर्थन देता है तो दोनों ताकतों के बीच न्यूक्लियर वार होने की बहुत संभावनाएं हैं। दोनों मुल्कों के बीच तीन युद्ध पहले ही हो चुके हैं, जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर हुए थे। हिजबुल चीफ ने कहा कि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की भविष्यवाणी भी कर सकता हूं क्योंकि कश्मीरी किसी भी स्थ‍िति में समझौता करने के मूड में नहीं हैं। अगर पाकिस्तान इसी तरह कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन जारी रखता है तो परमाणु युद्ध की संभावना और बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जब सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद गए थे तो सैयद सलाउद्दीन की अगुवाई में राजनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था।

सलाउद्दीन और हाफिज सईद ने ने पाकिस्तानी सरकार से कहा था कि राजनाथ सिंह को इस्लामाबाद न आने दिया जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख