ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा को भरोसा दिया कि सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की हर संभव मदद की जाएगी। जिनकी नौकरी चली गई है उनको वहां से वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी। जिनकी नौकरी है लेकिन तनख्वाह नहीं मिल रही उनके लिए सऊदी सरकार और वहां के श्रम मंत्रालय से बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी सिलिसिले में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मंगलवार को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। जबकि विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर कुवैत की सरकार से साथ संपर्क में हैं। राज्यसभा में इस मामले को उठाने वाले जेडीयू सांसद अली अनवर अंसारी ने विदेश मंत्री के त्वरित कदम उठाने की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह सवाल भी किया कि जिनकी नौकरी चली गई है उनका क्या होगा। उन्होंने मांग की कि सऊदी सरकार से बात कर भारतीयों को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह बंधकों जैसी स्थिति में भारतीयों को वहां काम करना पड़ता है, उसे भारत सरकार सऊदी सरकार के सामने उठाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि नौकरी चले जाने की वजह से जिनको लौटना पड़ रहा है उनके लिए देश में रोजगार की व्यवस्था की जाए। नहीं तो उनके परिवार के सामने दाने-दाने के लाले पड़ जाएंगे।

अंसारी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किस तरह से हर साल दो करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा किया गया था लेकिन सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार इस लक्ष्य को पाने में पूरी तरह नाकाम रही है। सरकार कम से कम अब भी चेते और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं। ताकि उन्हें बाहर देशों में मुश्किल हालात में पड़ने से बचाया जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख