ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: देश आज (मंगलवार) करगिल विजय दिवस मना रहा है। 17 साल पहले आज ही के दिन पाक घुसपैठियों को भारतीय सर ज़मी से खदेड़ा गया था। देश आज वीर जवानों को याद कर रहा है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने आज अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीर सैनिकों के आगे सिर झुकाता हूं, जो अंतिम सांस तक देश के लिए लड़े। उनका बलिदान हमें प्रेरित करता है। वहीं सोमवार को सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को जम्मू कश्मीर के द्रास क्षेत्र में स्थित युद्ध स्मारक पर आज श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, जनरल दलबीर सिंह ने द्रास में ऐतिहासिक युद्ध स्मारक पर आपरेशन विजय के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के साथ नार्दन कमांडर के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा और जनरल आफिसर कमांडिंग आफ लद्दाख स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. पटयाल भी थे।

जनरल सिंह ने शहीद जवानों की विधवा पत्नियों और रिश्तेदारों से बातचीत भी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख