ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पार्टी पर देश को बांटने के गंभीर आरोप लगाए। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर कांग्रेस और यूपीए के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उनका पूरा भाषण केवल कांग्रेस की आलोचना पर केंद्रित था और उन्होंने देश के कई मुद्दों पर बात करना भी जरूरी नहीं समझा। देश में बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और आर्थिक असमानता अपने चरम पर है।

उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग संविधान पर भरोसा नहीं करते हैं। वे कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं।

जरूरी मुद्दों पर बोलने के बजाए सिर्फ कांग्रेस की आलोचना: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों में अपने भाषण में पीएम ने सिर्फ कांग्रेस को टारगेट किया। पिछले 10 साल से वे केंद्र में है, लेकिन उस पर बातचीत के बजाए उन्होंने कांग्रेस की आलोचना बेहतर समझा।

सदन में न तो उन्होंने जनमानस से जुड़े मुद्दों पर बात की और न ही महंगाई और बेरोजगारी पर। दरअसल आपको बता दूं एनडीए का मतलब ही ये है कि 'कोई डेटा नहीं'। उनके पास न तो रोजगार डेटा, न उनके पास स्वास्थ्य सर्वेक्षण से जुड़ा डेटा है। उसका कारण है कि सरकार सभी आंकड़ों को छिपाती है और झूठ फैलाने का काम करती है। मोदी की गारंटी सिर्फ झूठ फैलाने के लिए है। उन्होंने दोनों सदनों में यूपीए सरकार के बारे में मनगढ़ंत झूठ फैलाएं।

यूपीए के बारे में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ झूठ फैला रहे हैं:खड़गे

केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान बेरोजगारी दर 2.2 प्रतिशत थी। लेकिन उनके कार्यकराल में 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यूपीए शासन के 10 साल के दौरान औसत जीडीपी विकास दर 8.13 प्रतिशत थी और लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान यह केवल 5.6 प्रतिशत ही क्यों है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि विश्व बैंक के मुताबिक, भारत 2011 में ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था। यूपीए कार्यकाल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। लेकिन पीएम मोदी ये नहीं बताएंगे, क्योंकि वह भाषण के जरिए केवल झूठ फैलाने का काम करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख