ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने शनिवार को देश के सभी राजनीतिक दलों से कहा कि पी. चिदंबरम के सुझावों पर गौर करें जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए वृहद् स्वायत्ता का पक्ष लिया था। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई का नेतृत्व करने वाले सोज ने शनिवार को चिदंबरम से मुलाकात की और कश्मीर की स्थिति को ठीक तरीके से पेश करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा था, ‘मेरा मानना है कि उनका तरीका गलत है। हमने बड़े समझौते की उपेक्षा की है जिसके तहत कश्मीर का भारत में विलय हुआ था। मेरा मानना है कि हमने विश्वास तोड़ा, हमने वादे तोड़े और इसका परिणाम यह हुआ कि हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है।’ सोज ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर यह सबसे सही रूख है। उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक समस्या है और इसका राजनीतिक समाधान करना जरूरी है। सेना के माध्यम से कुछ नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने भाजपा और पीडीपी को सलाह दी कि चिदंबरम के सुझावों पर गौर करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख