नई दिल्ली: लोकसभा सीटों पर तालमेल को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बात अब बनते हुए दिख रही है। हालांकि, पंजाब को लेकर दोनों दलों के बीच पेच अभी भी फंसा हुआ है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सीटों पर तालमेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे। दोनों दलों के बीच इस दौरान दिल्ली और गुजरात को लेकर लंबी चर्चा हुई।
दो घंटे तक चली नेताओं के बीच बातचीत
पंजाब को लेकर दोनों ही दलों ने अपने कोई पत्ते नहीं खोले। यह बात अलग है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा और हरियाणा की सीटों को लेकर कांग्रेस के सामने प्रस्ताव दिया है। खड़गे के आवास पर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे चली। इस बैठक में आप की ओर से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक को लेकर कुछ तस्वीरें भी एक्स पर साझा कीं।
दिल्ली को लेकर कांग्रेस-आप के बीच बनी सहमति
सूत्रों की मानें तो दोनों ही दलों के बीच फिलहाल दिल्ली की सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है। इसमें आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं।
बैठक में इसके अलावा गुजरात के तालमेल पर भी चर्चा हुई। आप की भरूच सीट को लेकर दावेदारी को देखते हुए कांग्रेस उन्हें यह सीट देने को सहमत हो गई है। आप ने यहां से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। हालांकि, आप अपने विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर कांग्रेस के सामने कुछ और सीटों को लेकर दावेदारी कर रही है।
पंजाब को लेकर फंस सकता है पेंच
सूत्रों की मानें तो आप पंजाब में भी कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर तालमेल करना चाहती है, लेकिन पंजाब की कांग्रेस इकाई इसके खिलाफ है। ऐसे में विधानसभा चुनावों में झटका खा चुकी कांग्रेस अब और कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। फिलहाल दोनों ही दलों की ओर से सीटों के तालमेल को लेकर जिस तरह से तेजी दिखाई जा रही है और अगले एक-दो दिनों में फिर बैठक की सहमति बनी है, उससे साफ है कि दोनों के बीच जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन सकती है।