नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर इसकी ‘उपलब्धियों’ को प्रचारित करने के मकसद से आयोजित एक समारोह में शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों, बिग बी अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अन्य बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य कार्यक्रम यहां इंडिया गेट पर आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सरकार की ओर विभिन्न क्षेत्रों में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्रियों ने मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी और विजयवाड़ा जैसे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से हिस्सा लिया। ‘एक नई सुबह’ नाम के इस पांच घंटे के कार्यक्रम का दूरदर्शन ने पूरे देश में सीधा प्रसारण किया। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बारे में बात की। अमिताभ ने ऐसे समय में सरकार के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जब विपक्षी पार्टियां पनामा पेपर लीक मामले में उनका नाम आने को लेकर कई सवाल उठा रही हैं। किरेन रिजीजू, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबुल सुप्रियो जैसे युवा मंत्रियों ने ‘नई दृष्टि, नया भारत’ के बारे में बातें की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन’ और विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए उनकी तारीफ के पुल बांधे। राठौड़ ने कहा, ‘वह हमारे बीच सबसे युवा हैं।’ बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन और दूरदर्शन की जानीमानी एंकर नीलम शर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, मेनका गांधी, नजमा हेपतुल्ला, रामविलास पासवान, उमा भारती, हरसिमरत कौर बादल और जेपी नड्डा ने भी हिस्सा लिया। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान ने सरकार के विद्युतीकरण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे गरीबों और दलितों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार ग्रामीण आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए बहुत काम कर रही है जिससे ‘क्रांति’ आएगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किया है और बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बाल सुधार पहलें की हैं। मोदी सरकार की पिछली दो साल की उपलब्धियां गिनाते हुए मेनका ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों को गोद लेने और बच्चों के देखभाल की प्रक्रियाओं में सुधार किया है जिससे अवैध बाल देखभाल संस्थाओं पर कार्रवाई में मदद मिली है। बाल टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि सरकार के ‘मिशन इंद्रधनुष’ से यह पिछले दो साल में पांच-छह फीसदी बढ़ा है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने शासन की शैली बदल दी है और उस नीतिगत लचरता को खत्म कर दिया है जो पिछली यूपीए सरकार के दौरान हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता लाने का काम किया है और लालफीताशाही पर लगाम लगाई है। गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार पिछली सरकार की ओर से शुरू की गई कई लंबित आधारभूत ढांचागत परियोजनाओं को पूरा कर रही है और पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर संपर्क कायम करने के लिए प्रयास कर रही है। संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए आधारभूत संरचना बहुत जरूरी है और यह सरकार इसमें सुधार के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बाबत एक शुरूआत हो चुकी है और जल्द ही भारत विकसित देशों में शुमार होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश भर में गांवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 1,000 दिनों की समयसीमा तय की है और उम्मीद है कि उससे कहीं पहले लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि काफी लंबे समय तक किसानों के हित की अनदेखी की गई लेकिन मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिए अब उन्हें समझ आ रहा है कि क्या बोना है और कैसे उत्पादकता में सुधार लाना है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीमार होने की वजह से इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकीं। ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं बीमारी से उबर रही हूं। मैं जल्द ही सरकार के जश्न में शामिल हो जाऊंगी।’ सुषमा के अलावा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।