ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में है, लेकिन राष्ट्रवाद से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- 'अभिव्यक्ति की सुरक्षा और राष्ट्रवाद की विचारधारा दोनों एक साथ अस्तित्व में रहती है। संविधान हमें देश के विरोध की आजादी नहीं देता। वह हमें असहमति जताने का अधिकार देता है।' इस दौरान जेटली ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर और उत्तराखंड की सियासी हलचल पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'देश में फैसले लेने वाली सरकार है। बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से लड़ेगी। असम में हमारा प्रभावी गठबंधन है। उत्तराखंड में अंतर्विरोध के चलते सियासी संकट आया है, वहां अधिकांश विधायक कह रहे हैं कि उन्होंने फाइनेंस बिल के खिलाफ वोट दिया है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कहते हैं बिल पास हो गया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है।' जम्मू-कश्मीर में हम अब भी उसी एजेंडे पर काम करने को तैयार हैं, जिसकी सहमति पहले बनी थी। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल और तमिलनाडु को देखकर साफ है कि कांग्रेस ने अपनी महत्वाकांक्षा घटाई है।

उल्लेखनीय कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों में गठबंधन के लिये हाथ बढ़ाए हैं। बिहार में महागठबंधन का फॉर्मूला काम करने के बाद कांग्रेस इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ा हथियार मान रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख