ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल में दो दिनों तक कोई बदलाव न करने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार यानी 14 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से दोनों ईंधनों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों ही 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 36 पैसे महंगा हुआ है और आज 110.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल में 37 पैसों की बढ़ोतरी हुई है और इसका रेट 101.40 रुपये प्रति लीचर है।

बता दें कि यह बढ़ोतरी तब की गई है, जब बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में गिरावट आई थी। कल अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत टूटकर 82.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसके पहले क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल की दर से ऊपर चल रहा था, लेकिन दो दिनों से तेल के दाम घरेलू बाजार में स्थिर थे। भारत कच्चे तेल का शुद्ध आयातक है, इसलिए इसकी घरेलू कीमतों पर क्रूड में उतार-चढ़ाव का सीधा असर होता है।

नई दिल्ली: सीएनजी और पीएनजी के दाम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फिर बढ़ गए हैं। इससे पेट्रोल-डीजल की मार के बीच ऑटो टैक्सी कैब सेवा भी महंगी होने के आसार हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है। 10 दिनों में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ाई गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, आईजीएल ने पीएनजी रेट 2.10 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी कीमत में 2.28 प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 13 अक्टूबर की सुबह से प्रभावी भी हो गई है। आईजीएल ने मंगलवार शाम को कीमतों में इजाफे का एलान किया था, जो 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से यह लागू हो गया। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में कीमतों का आंकड़ा आईजीएल ने सिलसिलेवार ट्वीट करके बताया है। आईजीएल के नए बदलाव के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 प्रति किलोग्राम हो गई है।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से आम आदमी को छुटकारा मिलते नजर नहीं आ रहा है। तकरीबन रोज पेट्रोल और डीजल के दामों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। आज यानी 10 अक्टूबर को लगातार छठे दिन देशभर में वाहन ईंधन के दामों में इजाफा किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यह पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। आलम यह है कि दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये जबकि मुंबई में 110 रुपये के पार चला गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये से बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 92.82 रुपये लीटर हो गया ,जो शनिवार को 92.47 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।

चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नी) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के पार निकल गया है।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को शनिवार को एक और झटका लगा। पेट्रोल-डीजल के दाम में आज यानी 9 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन वृद्धि की गई। ताजा वृद्धि के बाद मुंबई में डीजल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (अईओसीएल) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपये से बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 92.12 रुपये से 92.47 रुपये प्रति लीटर हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं।

चार प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। यहां डीजल आज 100 के पार चला गया, जबकि पेट्रोल 110 रुपये के स्तर को पार करने के करीब है। ताजा रेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपये जबकि डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख