नई दिल्ली: एक दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि हो गई है। मंगलवार यानी 5 अक्टूबर, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से बढ़ोतरी कर दी है। आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 103 रुपये के आंकड़े के और करीब पहुंच चुका है। वहीं, डीजल भी आज यहां 91 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। मुंबई में पहले ही डीजल 98 रुपये के पार बिक रहा है, वहीं पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के ऊंचे दामों की वजह से देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, सोमवार को कच्चे तेल के दाम गिर गए थे। कल शाम को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹102.64 प्रति लीटर; डीजल - ₹91.07 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹108.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.48 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.36 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.17 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –100.23 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.59 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –₹106.21 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.66 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹111.14 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.05 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 99.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –₹105.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –₹98.80 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.80 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक एसएमएस के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- आरएसपी<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का आरएसपी कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।