ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया है कि इजराइल पर हमास के हमलों में मारे जाने वाले और बंधक बनाए गए लोगों में कई अमेरिकी शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने बंधकों को लेकर कई रिपोर्टें देखी हैं. हम उन्हें वेरिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कहीं भी किसी भी अमेरिकी को हिरासत में लिया गया है तो। उन्हें बचाना हमारी प्राथमिकता होगी।

हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल पर हमला कर दिया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हमास के लड़ाकों ने कई नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना लिया है।

गाजा पट्टी में शनिवार को शुरू की गई एयरस्ट्राइक रविवार को भी जारी रही है। इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के आसपास रहने वाले नागरिकों को वहां से बाहर निकाला है। आईडीएफ ने बताया है कि अब तक गाजा पर 426 बार एयरस्ट्राइक की गई है, जिसमें से 10 ऐसे टावरों को निशाना बनाया गया है, जिनका इस्तेमाल हमास के जरिए किया जा रहा था।

गाजा पट्टी के आसपास 10 हजार इजराइली सैनिक तैनात भी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख