ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

तेहरान: ईरान की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलोच उग्रवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में हवाई हमलों के एक दिन बाद यह एयरस्ट्राइक की। ईरानी की सरकारी मीडिया ने बताया कि बलोच उग्रवादी समूह के दो ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।

एक दिन पहले इराक-सीरिया पर भी हमला

एक दिन पहले, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इस्राइल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। साथ ही गार्ड्स ने सीरिया में भी इस्लामिक स्टेट आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। आंतकी समूहों आईएस की सभाओं को तबाह करने के लिए भी ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। हमले के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है।

वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी विवेक रामास्वामी ने आयोवा रिपब्लिकन कॉकस में खराब प्रदर्शन के बाद आज 2024 में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने की घोषणा की है। रामास्वामी ने कहा कि फिलहाल मैं इस राष्ट्रपति अभियान को रोक रहा हूं। मैंने डोनाल्ड ट्रंप को ये बताने के लिए फोन किया कि अब आगे चलकर राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें मेरा पूरा समर्थन मिलेगा। बता दें कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए आयोवा के रिपब्लिकन कॉकस में हुई वोटिंग में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली और रामास्वामी का प्रदर्शन इस दौरान काफी खराब रहा।

विवेक रामास्वामी के ‘‘सेव ट्रंप, वोट विवेक''अभियान से नाराज थे ट्रंप

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी। इस साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ट्रंप को रामास्वामी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

तेहरान: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के आसपास पोतों पर हमलों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ‘‘गंभीर चिंता'' का विषय बताते हुए सोमवार को कहा कि ऐसे खतरों का भारत की ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है। जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ व्यापक वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘‘हाल में हिंद महासागर के इस महत्वपूर्ण हिस्से में समुद्री वाणिज्यिक यातायात की सुरक्षा के लिए खतरे काफी बढ़ रहे है।''

लाल सागर संकट से “तत्काल निपटा” जाए: जयशंकर

उन्होंने इजराइल-हमास संघर्ष के बीच ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा सबसे व्यस्त व्यापार मार्गों में शामिल लाल सागर में वाणिज्यिक पोतों को निशाना बनाने के स्पष्ट संदर्भ में इस बात पर जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि इस मुद्दे से “तत्काल निपटा” जाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्‍होंने ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बज्रपाश से भी मुलाकात की।

बगदाद: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सीरिया और इराक के कई स्वायत्त इलाकों में स्थित "आतंकवादी" ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। मीडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा किया गया है। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक बयान के हवाले से बताया कि हमलों ने इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अर्बिल में "एक जासूसी मुख्यालय" और "ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के जमावड़े" को नष्ट कर दिया गया है।

कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए कई नागरिकों में देश के प्रमुख व्यवसायी पेश्रा दिजायी भी शामिल थे। रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ सीरिया में उन जगहों पर हमला किया है, जहां इस्लामिक स्टेट से संबंधित लोग मौजूद थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हमला बदले की भावना से हुआ है। इसमें कहा गया है कि सीरिया पर हमला आतंकवादी समूहों के हालिया हमलों के जवाब में था, जिसमें दक्षिणी शहरों करमान और रस्क में ईरानियों की मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख