ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम में बाढ़ के कारण 12 लोगों की मौत हो गयी है और पूरे राज्य में करीब 16 लाख लोग प्रभावित हुये हैं। राज्य विधानसभा में आज (बुधवार) यह जानकारी दी गयी। बाढ़ की स्थिति पर एक बयान जारी करते हुये मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार वालों को चार-चार लाख रूपया देने की घोषणा की और बताया कि इस सप्ताह राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने विधानसभा में बताया, ‘‘बाढ़ राज्य की सबसे अधिक ज्वलंत समस्या है। हालिया बाढ़ से लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और यह एक गंभीर समस्या बन गयी है। इससे पूरे 19 जिलों में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 16 लाख लोग प्रभावित हुये हैं।’ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सोनोवाल ने बताया कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये है और वह मुख्यरूप से बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए जिम्मेदार विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नियमित रूप से विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘राज्य के बाढ़ की समस्या से प्रभावित होने के बाद हमने यथाशीघ्र सभी डीसी (उपायुक्तों) को कोष जारी कर दिया। पूर्व में सभी डीसी ने रूपयों के कमी की शिकायत की थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।’ सोनोवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपनी बातचीत की भी सूचना दी जिन्होंने कल समस्या से निपटने के लिए केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया था।

उन्होंने बताया कि भाजपा सांसदों ने कल प्रधानमंत्री से मुलाकात की और ‘उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घड़ी में केन्द्र असम के साथ है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख