ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ
राणा का प्रत्यर्पण यूपीए सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का नतीजा: कांग्रेस

गुवाहाटी: असम में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गयी है जबकि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: ने कहा कि शहर के खारगुली इलाके के इंद्रपुर में भूस्खलन हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और उसके घर को भी नुकसान पहुंचा । एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा और जोरहाट जिलों के लिए बाढ़ पूर्वानुमान तंत्र :एफएलईडब्ल्यूएस: के तहत बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। एएसडीएमए ने बताया कि बारपेटा जिले के बाघबोर, कलगछिया, सरतेबारी राजस्व सर्ल में उफनती मानस, नोआखंडा, मोरा चलखोआ, बेकी नदियों तथा उसकी सहायक नदियों के लिये भी बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों के लिए जोरहाट जिले में माजुली राजस्व सर्ल में ब्रह्मपुत्र नदी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, जोरहाट, धेमाजी और शिवसागर जिलों के 213 गांवों में आयी बाढ़ में 1.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख