हरदोई: तिलक चढ़ाकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर लौटते समय मॉधौगंज कोतवाली क्षेत्र में सदरपुर के पास तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 3 लोगों ने बिलग्राम सीएचसी में दम तोड़ दिया। करीब 30 लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
बघौली थाना क्षेत्र के भारतपुरवा गांव निवासी प्रकाश अपनी पुत्री माधुरी का तिलक चढ़ाने बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सुखेड़ा धोन्धी गांव गए थे। बुधवार को देर रात तिलक चढ़ाकर सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से वापस लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिल्हौर कटरा हाइवे पर मांधौगंज थाना के सदरपुर के पास रात करीब 2 बजे ट्रैक्टर ट्राली को डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली खाई में पलट गई।उसके बाद फिर सीधी हो गई। घटना के समय ट्राली में करीब 42 लोग सवार थे।
सड़क हादसे में मरने वाले
हादसे में विश्राम, ट्रेनी निवासी भारत पुरावा, शंकर निवासी भूमरई बघौली, बालकराम निवासी बधिया सुरसा, राजाराम, ऋषि कुमार निवासी भारतपुरवा की मौत हो गई।
इस तरह सड़क हादसे में घायल
घटना में करीब 30 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक घायल पंकज की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की बाद मृतक परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।