ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार को लखनऊ में हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। गोरखपुर एयरपोर्ट के नाम में बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार ने महायोगी गोरक्षनाथ एयरपोर्ट करने का फैसला किया है। इसके अलावा आगरा एयरपोर्ट का भी नाम बदला गया है। अब यह एयरपोर्ट दीन दयाल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा तीसरी कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनाए जाने का फैसला किया गया है। वहीं, विकलांग विकास विभाग का नाम बदलते हुए दिव्यांग जनशक्तिकरण कर दिया गया है। यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई है। अब प्रदेश में सभी विभागों में ई-टेंडरिंग से ठेके दिए जाएंगे। वहीं, इस कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति पर मुहर नहीं लग सकी है। इसपर फैसला अगली कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा। इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए थे। इसमें गन्ना किसानों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी थी। प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए योगी सरकार ने फैसला किया था कि पुराने बकाए का भुगतान 120 दिनों में कर दिया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा भुगतान 14 दिनों में होंगे।

वहीं, गांवों में 18 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे बिजली देने का भी ऐलान किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख