ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज (शुक्रवार) कहा कि महापुरूषों के जन्मदिन पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि उनके बारे में छात्रों को शिक्षित करना चाहिए। योगी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 126वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘महापुरूषों के जन्मदिन पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि उनके बारे में छात्रों को शिक्षित करने के लिए दो घंटे का विशेष कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों को महापुरूषों के जीवन, परंपराओं और देश के लिए उनके योगदान के बारे में पढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। योगी ने कहा कि उनकी सरकार के शासन में कोई भेदभाव और अन्याय नहीं होगा। सरकार राज्य की 22 करोड़ आबादी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अंबेडकर देश की कीमत पर राजनीति करने के खिलाफ थे। योगी ने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार का अनुकरण करते हुए विकास एवं लोक कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार गरीब को आवास देने के लिए कार्य योजना पर कार्य कर रही है। ऐसे गरीब और दलित, जिनके पास भूमि नहीं है, उन्हें भूमि देने की व्यवस्था की जाएगी। दलित छात्रों के पढ़ने के लिए राज्य सरकार प्राथमिक, उच्च, तकनीकी तथा चिकित्सा शिक्षा में स्काॅलरशिप देगी। प्रदेश सरकार 30 जनपदों का चयन करके 31 दिसम्बर, 2017 तक उन्हें खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का काम करेगी।

अगले तीन वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों को खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक स्कूलों, जिनमें बड़ी संख्या में गांव के गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे शिक्षा पाते हैं, की व्यवस्था को सुधारने के लिए कृत संकल्प है।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। ग़ौरतलब है कि महापुरुषों के नाम पर उत्तर प्रदेश में 11 छुट्टियां दी जाती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख