ताज़ा खबरें
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर-प्रदेश के कानपुर में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिये 6.5 एकड़ जमीन के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कानपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन की 6.56 एकड़ जमीन को पट्टे पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई। सेना के अधिकारक्षेत्र में आने वाली इस जमीन को एक रुपये सालाना किराये की दर पर केवीएस को हस्तांतरित किया गया है। इस पर स्कूल बनाने के अलावा अन्य स्कूली शिक्षा से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। मंत्रिमंडल ने यह फैसला जुलाई 2011 में केवीएस को कानपुर एयरफोर्स स्टेशन स्थित 8.90 एकड़ जमीन देने संबंधी अपने पूर्व के फैसले में संशोधन करते हुए किया है। जमीन के हस्तांतरण की शर्तों के मुताबिक इस जमीन पर स्कूल का निर्माण कार्य आदि केवीएस अपने कोष से कराएगा। फिलहाल यहां सेना की एक अस्थायी बैरक में 1985 से स्कूल चल रहा है। मंत्रिमंडल ने केवीएस को जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया दो महीने में पूरी करने को कहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख