रामपुर: गौ-तस्करी पर देश में हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने उपहार में मिली गाय को संत को लौटा दिया है। आजम ने रविवार को कहा कि उन्हें ‘बदनाम’करने के लिए कोई भी स्वयंभू गौरक्षक जानवर की हत्या कर सकता है। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रविवार को यह कहते हुए गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज से उपहार में मिली गाय लौटा दी कि उन्हें ‘बदनाम’करने के लिए कोई भी स्वयंभू गौरक्षक जानवर की हत्या कर सकता है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने हिंदू संत को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मुस्लिम असुरक्षा के माहौल में रह रहे हैं। कोई भी स्वयंभू गौरक्षक मुझे या मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए उसे नुकसान पहुंचा सकता है या खूबसूरत और लाभकारी जानवर की हत्या भी कर सकता है।’ हिंदू संत ने अक्तूबर 2015 में तब खान को काले रंग की एक गाय भेंट की थी जब उन्होंने अपनी डेयरी में एक गाय रखने की इच्छा जतायी थी। खान ने आरोप लगाया कि ‘देश में मुस्लिमों के खिलाफ एक कुटिल दुष्प्रचार शुरू किया गया है और उनकी हालत दासों से भी बदतर हो गई है।
’उन्होंने राज्य सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा ‘वीवीआईपी को मांस का सेवन करने की इजाजत है लेकिन आम लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और यहां तक कि उनका सफाया कर दिया जा रहा है।’ सपा नेता ने शंकराचार्य से कहा कि उन्होंने गाय से ‘सर्वश्रेष्ठ व्यवहार’किया और जानवर को उसकी ‘सुरक्षा’के मद्देनजर लौटाया जा रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गाय को दोपहर में संत को ‘सुरक्षित’भेज दिया गया।