ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तराखंड में यथास्थिति बरकरार रखे जाने पर अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज (बुधवार) कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और पर्वतीय राज्य में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के मामले में वहां से होने वाले फैसले को स्वीकार किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन मई तक प्रदेश मे राष्टपति शासन को लेकर यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश पर संवाददाताओं से बातचीत में अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उत्तराखंड के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को हम स्वीकार करेंगे।’ रावत की बात से इत्तेफाक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृदयेश ने भी कहा कि पार्टी अदालत का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, ‘हम अदालत के निर्णयों का सम्मान करते हैं। हम संविधान की रक्षा में भरोसा करने वाले लोग हैं।’ भाजपा ने भी इस मसले पर मिलते-जुलते विचार व्यक्त किये। सुप्रीम कोर्ट के बुधवार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा, ‘हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। वह जो भी फैसला देगा, हमें शिरोधार्य होगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख