ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा मे धर्मांतरण रोकथाम विधेयक पास तो हो गया, लेकिन अभी इसके क़ानून बनने में थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन में अब इस बिल को अगले साल पेश किया जाएगा क्योंकि फिलहाल परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत नही है लेकिन जनवरी में नए सदस्यों के शपथ लेते ही भाजपा को साधारण बहुमत मिल जाएगा। धर्मांतरण रोकथाम बिल, जिस दिन कर्नाटक विधान सभा में पास हुआ उसी दिन की दो घटनाओं ने हर किसी का सोचने पर मजबूर कर दिया। चिकबालपुर में एक चर्च पर हमला हुआ और मंड्या में एक स्कूल में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि वहां सिर्फ ईसाई समुदाय से जुड़े त्‍यौहार मनाए जाते हैं, हिंदुओं के त्‍यौहार नहीं।

इसकी आशंका बेंगलुरु के आर्च बिशप ने पहले ही जताई थी। आर्च बिशप बेंगलुरु पीटर मचाडो ने कहा था,' इस कानून के बिना ही जब इस तरह से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है तो कानून बनने के बाद इसकी एक कॉपी है, जिसे लोग जेब में रखेंगे और हमारा जीना मुश्किल कर देंगे।'

ईसाई के साथ-साथ कई स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं भी इस बिल का विरोध कर रही हैं। विधान परिषद में फिलहाल भाजपा के पास बहुमत नही हैं, ऐसे में सरकार, अब इस बिल को परिषद में जनवरी में होने वाले विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन में लाएगी क्योंकि नए सदस्‍यों के शपथ लेते ही पार्टी को साधारण बहुमत मिल जाएगा। भाजपा का कहना है कि ऐसे और भी कानून बनाए जाएंगे।

राज्‍य के पंचायती राज्‍यमंत्री केएस ईश्वरप्पा कहते हैं, 'हम अपने धर्म को बचाएंगे। हम किसी भी हिंदू को कन्वर्ट नहीं होने देंगे। न हम दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करते हैं, न ही हम इसे बर्दाश्त करेंगे। जो ऐसा करने की कोशिश करेगा उसको हम छोड़ेंगे नहीं।' धर्मांतरण रोकथाम कानून के बाद अब बोम्मई सरकार लव जिहाद पर भी कानून बनना चाहती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आरएसएस-भाजपा बैकग्राउंड से नहीं हैं, ऐसे में भाजपा के अंदर उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने पर शुरू से विरोध होता रहा है। मौजूदा हालात में वे संघ से समर्थन जुटाने का कोई मौका खोना नहीं चाहते और ये सारी कवायद इसी प्रयास की कड़ी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख