ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

बेंगलुरू: कर्नाटक में गणेश चतुर्थी का लेकर लागू पाबंदियों के खिलाफ बेंगलुरु गणेश उत्सव समिति, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने समारोह पर प्रतिबंध के खिलाफ बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार ने हर वार्ड में एक गणेश प्रतिमा रखने का आदेश दिया है। यह गलत है।

कर्नाटक में सरकार और बीबीएमपी के आदेश से भ्रम के हालात
वहीं, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने एक निर्णय लिया है और बीबीएमपी ने गणेश चतुर्थी के संबंध में अपने नियम कायदे तय किए हैं। मैंने बीबीएमपी आयुक्त, मंत्रियों और पुलिस आयुक्त से चर्चा करने और भ्रम दूर करने को कहा है। बैठक के बाद शाम तक अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे अन्य जिलों से भी गणेश चतुर्थी उत्सव से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

वरिष्ठ अधिकारी शाम तक इस मुद्दे से संबंधित निर्णय लेंगे। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख