ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट जिले में कोरोना अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। राजकोट के कोविड अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात आग लगने से पांच मरीज़ों की मौत होने की खबर आ रही है। रिपोर्टों में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती 30 अन्य कोरोना वायरस मरीज़ों को बचा लिया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि, इससे पहले अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में आग की घटना सामने आई थी।

राजकोट के मवडी इलाके में उदय शिवानंद अस्पताल में रात करीब एक बजे आग लग गई है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।मीडिया रिर्पोटस में फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "आग लगने की सूचना मिलने के बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और 30 मरीज़ों को बचाया गया है। तीन मरीज़ों की आईसीयू के अंदर मौत हो गई है।" उन्होंने कहा कि बचाए गए मरीज़ों को दूसरे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

 

बता दें कि अगस्त में गुजरात में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के बाद 8 कोविड-19 मरीज़ों की मौत हो गई थी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख