ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे। 2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर करीब 2.22 करोड़ मतदाता हैं।

इसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवा मतदाताओं की है। करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव : 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।

कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 ज़िलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौर में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख