ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं। इसी सिलसिले में ये दोनों नेता सोमवार को अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त में इसे रद्द कर दिया गया।

इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रशासन की मनाही के बावजूद शहर में रोड शो किया। हार्दिक के रोड शो दो हजार से ज्यादा बाइकों पर उनके समर्थक शामिल हुए।

दरअसल अहमदाबाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये रोड शो रद्द करने का अनुरोध किया था। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप सिंह ने बताया कि रोड शो से लोगों को होने वाली परेशानी, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर समस्या पैदा होने की आशंका थी।

अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो का समय आस-पास ही रखा गया था और दोनों का रूट भी समान था। ऐसे में दोनों रोड-शो के क्लैश होने की आशंका थी और इससे कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा हो सकती थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर दोनों नेताओं ने सहमति से रोड शो करने का कार्यक्रम खुद रद्द करने का फैसला किया। अहमदाबाद प्रशासन की चिंताओं के बाद पीएम मोदी ने रोड शो भले रद्द कर दिया, लेकिन वह यहां प्रस्तावित रैली को करेंगे।

पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली को संबोधित करेंगे। गुजरात चुनाव में 2012 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार पहले चरण की वोटिंग काफी कम हुई। यह आकंड़ा 4.54 फीसदी तक कम है। इस बार शुरुआत में 68 फीसदी तक मतदान की संभावना थी लेकिन शाम होते-होते यह आंकड़ा 66.75 तक ही रहा। जबकि 2012 में यह आंकड़ा 71.14 फीसदी तक था। इसमें जनजाति इलाके तपी में सबसे ज्यादा 78. 56 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि पाटीदार बहुल्य अमरेली में सबसे कम 61.19 फीसदी वोट डाले गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख