ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गांधीनगर: गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बनासकांठा में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जैसे पिक्‍चर फ्लॉप होती है, वैसे ही भाजपा की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है। गुजरात का चुनाव हो रहा है और मोदी जी कभी जापान, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान की बात करते हैं। मोदी जी गुजरात का चुनाव है, थोड़ी गुजरात की बात भी कर लो।

सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक तरफ सत्ताधारी मोदी सरकार पर हमला किया और नोटबंदी समेत उनकी नीतियों को घेरा तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में अपनी सरकार आने पर कई लोकलुभावन घोषणाएं की। राहुल ने कहा कि गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो महज दस दिनों के अंदर किसानों का उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

किसानों को मिलेगी प्राथमिकता

राहुल ने कहा कि उनकी सरकार गुजरात के किसानों को प्राथमिकता देगी और उनकी फसलों की सही कीमत मिले ये बात सुनिश्चित कराएगी।

उन्होंने कहा कि मौसम से पहले हमारी सरकार बताएगी कि किसानों को क्या फसल की कीमत मिलेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रैली में मनरेगा का जिक्र करते हुए यह बताया कि कैसा इसने पूरे देश में गरीब लोगों की जिन्दगी को बदलकर रख दिया है। राहुल ने कहा कि उनकी सरकार ने मनरेगा में 33 हजार करोड़ रुपये दिए थे।

भाजपा पर राहुल ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने बनासकांठा रैली में भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि यहां की सरकार महज कुछ लोगों के लिए ही काम कर रही है जबकि उसका आम लोगों और किसानों से कोई सरोकार नहीं है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा और मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा और कांग्रेस लागातार अपनी रैलियों में एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख