अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस चरण के चुनाव में कई सीएम विजय रुपाणी, शक्ति सिंह गोहिल सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले दौर की वोटिंग में युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी सुबह मतदान किया है। वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी चरम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कई चुनावी रैलियां हैं।
अब तक की कुछ खास बातें
गुजरात में 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी। गुजरात विधानसभा चुनावके पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना वोट डाला है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था।
इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने पूजा-पाठ की फिर मतदान किया और कहा कि गुजरात में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं। 12 बजे तक 21.9 फीसदी मतदान हो चुका है। पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं।
इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है। भरूच में एक जोड़े ने अपनी शादी के समारोह से पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया। सूरत में सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जिनमें बुजुर्गों और महिलाएं की संख्या भी काफी अधिक थी. राहुल ने 11वें सवाल में पूछा 'मैं केवल इतना पूछूंगा..क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’गुम है..मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे उनका भी जवाब नहीं..पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं..तो क्या अब‘भाषण ही शासन’है?
पीएम मोदी ने रैली में कहा- जो कांग्रेस नेता मेरे गरीब परिवार का मजाक उड़ा रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मेरे लिए राष्ट्र ही सबकुछ है। देश ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है, गुजरात भी नकारेगा।
गुजरात चुनाव : अरुण जेटली बोले- बीजेपी की चौतरफा जीत होगी, कांग्रेस की चालें कामयाब नहीं हुईं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के साथ समय विताने के लिए अपने व्यस्त दौरे से समय निकालकर गुजरात से दिल्ली लौट आएंगे।