अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि उनका मुख्य ध्यान राज्य के किसानों को समर्थन और उन्हें सहायता देना है। इसके साथ ही, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के ऋण माफ करने और उन्हें सिंचाई के लिए 16 घंटे बिजली देने का भी वादा किया।
मतदाताओं को लुभाने के मद्देनजर चुनावी घोषणपत्र पेश करते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कई बातें कही। उन्होंने कहा कि इसे काफी सोच विचार के बाद तैयार किया गया है इसलिए इसमें इतना समय लगा। उन्होंने कहा कि ये गुजरात की जनता का घोषणा पत्र है। भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस ने खुश रहे गुजरात का नारा दिया।
सोलंकी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह पसंद है कि विकास कैसे करना है। विकास की अधी दौड़ नहीं होनी चाहिए। गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि गुजरात के लोग काफी बुद्धिमान हैं।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरण में होना है। पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि, विधानसभा के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है और उनके कई बड़े नेता लगातार वहां पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
घोषणा पत्र में कही गई बड़ी बातें-
1-सरकार अस्पताल में मुफ्त इलाज का वादा
2-सरकारी नौकरी देने का वादा किया
3-5 सालों में 25 लाख घर देने का वादा
4-किसानों के ऋण माफी का किया वादा
5-कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी खत्म करने का किया वादा
6-बिजली चोरी के केस वापस लिए जाने का वादा
7-पेट्रोल डीजल पर 10 रुपये कम करने का वादा
8. घोषणापत्र में राज्य में अल्पसंख्यक आयोग बनाने का वादा किया गया है।
9. किसानों से फसल बोने से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा भी किया है।