भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज पहला दिन है। पीएम मोदी कच्छ पहुंचकर आशापुरा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भुज रैली में कहा कि विपक्ष ने कीचड़ उछाला है और अब गुजरात में कमल खिलना आसान है। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है तो वहीं दूसरी ओर वंशवाद है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने कभी भी कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात मेरी 'आत्मा' है और भारत मेरा 'परमात्मा'।
पीएम ने भाषण में कहा कि गुजरात ने मुझे एक बच्चे की तरह पाला है। सोमवार को पीएम मोदी सबसे पहले कच्छ के भुज में चुनावी रैली से पहले मां आशापूरा का अशीर्वाद लिया। भुज के बाद पीएम मोदी इसके बाद वह राजकोट के जसदान शहर, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इन्हीं जगहों पर नौ दिसंबर को पहले वोटिंग होनी है।
आएंगे भाजपा के स्टार प्रचारक भी गुजरात
भाजपा प्रवक्ता भारत भाई पांड्या ने बताया है कि हर रैली को इस तरह से आयोजित किया गया है कि आसपास के पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों के लोग इसमे शामिल हो सकें। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री गुजरात में 25 से 30 सभाओं को संबोधित करेंगे। 26 और 27 नवंबर को मोदी से पहले भाजपा के कई अन्य बड़े नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली सुषमा स्वराज, योगी आदित्यनाथ और वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं।