ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

नई दिल्ली: गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में भीषण आग लग गई। जहाज मुंद्रा से कोलंबो (श्रीलंका) जा रहा था।

घटना की सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत आईसीजी जहाज को अधिकतम गति से संकटग्रस्त जहाज की ओर बढ़ने के लिए मोड़ दिया। साथ ही आईसीजी डोर्नियर विमान से हवाई निगरानी की।

बताया जा रहा है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान (आईएमडीजी) माल ले जा रहा है और व्यापारी जहाज के अगले हिस्से में विस्फोट हो रहे हैं। आईसीजी का जहाज इलाके में पहुंच गया है और समुद्र और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद अग्निशमन अभियान चला रहा है।

बता दें कि यह अभियान आईसीजी के तीन जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट द्वारा संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को कर्नाटक के कारवार के पास एक मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। तीनों जहाज लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार आग को बुझाने और अधिक फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे है।

पणजी: अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एआई स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ के पूर्व पति पीआर वेंकट रमन ने शनिवार (14 जनवरी) को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। रमन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल काफी दुखी थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि हत्या का कारण क्या रहा होगा, केवल सूचना ही यह बता सकती है कि उसने बच्चे को क्यों मारा?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रमन के वकील ने कहा, "मेरे मुवक्किल अपने बेटे के लिए मर सकते हैं, लेकिन अब उन्हें उनके बिना जीना होगा। मेरे मुवक्किल के पास अपने या बच्चे के लिए न्याय का कोई दावा अब नहीं है।" वकील ने कहा, "अपराध की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चली है। अनुमान है कि शायद वह नहीं चाहती थी कि बच्चा अपने पिता से मिले या भावनात्मक जुड़ाव रखे।"

कस्टडी की लड़ाई और हत्या के बीच संबंध

39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ तलाक के बाद बच्चे की कस्टडी के लिए केस लड़ रही थी। अभी तक पुलिस इसे ही बच्चे की हत्या के पीछे का सबसे प्रमुख कारण मान रही है।

पणजी: स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई की सीईओ सूचना सेठ को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। सूचना ने अपने चार साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी। अब तक तथ्यों और सबूतों को देखकर पुलिस इस नतीजे पर पहुंचती दिख रही है कि सूचना ने पहले से ही हत्या की साजिश रच ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए बारीकी से हर साक्ष्य पर गौर कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हाथ ऐसी भी चीजें लगी हैं, जिससे वह सूचना के हर राज और हत्या के पूरे मामले को सुलझा सकती है। पुलिस को जो तीन सबसे अहम चीजें बरामद हुई हैं, उनमें एक चाकू, तौलिया और तकिया है। साधारण लगने वाली चीजें पुलिस को एक दिल दहला देने वाली हत्या के मामले को सुलझाने में मदद कर सकती हैं।

सूचना गोवा में जिस सर्विस अपार्टमेंट में रुकी थी, पुलिस ने वहां से ये तीन चीजें बरामद की हैं। सुचना सेठ ने 6 जनवरी को कैंडोलिम में अपार्टमेंट में चेक-इन किया और 8 जनवरी तक वहां रही।

पणजी: गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में रविवार को फेरबदल देखने को मिला, जिसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री नीलेश कैब्राल के इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही विधायक एलेक्सो सिकेरा ने मंत्री पद की शपथ ले ली। सिकेरा पिछले वर्ष कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे। सिकेरा (66) को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने राजभवन में शपथ दिलाई।

कर्चोरेम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक कैब्राल (51) ने दिन में सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पीडब्ल्यूडी और कानून तथा न्यायपालिका विभागों के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे सिकेरा के लिए मंत्रिमंडल में जगह बन सके। सिकेरा उन आठ विधायकों में से हैं, जो पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

सिकेरा ने संवाददाताओं से कहा कि जब वे भाजपा में शामिल हुए थे, तो मुख्यमंत्री ने उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास होने को लेकर विश्वास जताया था। उन्होंने कहा कि वह मंत्रिमंडल में शामिल होने से प्रसन्न हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख