रांची: चारा घोटाला के सजायाफ्ता कैदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके समर्थकों के लिए अच्छी खबर है. बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद को पेरोल मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रांची के एसएसपी और राज्य के महाधिवक्ता ने ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ दे दिया है। रिम्स के डॉक्टर पहले ही उन्हें यात्रा के लिए फिट घोषित कर चुके हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता भोला यादव ने बुधवार को कहा कि शाम 5:55 की फ्लाइट से लालू प्रसाद पटना के लिए रवाना होंगे। ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हाेने के लिए पेरोल मांगा था। मंगलवार को जेल मुख्यालय ने पेरोल देने के लिए महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी थी। इस संबंध में जेल प्रशासन ने महाधिवक्ता के पास आवेदन भेजा।
लालू प्रसाद ने नौ से 13 मई तक पेरोल मांगी है, ताकि वे बेटे की शादी में शामिल हो सकें। इधर, पेरोल मामले में मेडिकल बोर्ड ने लालू को यात्रा के लिए फिट करार दिया है। इस मामले में जेल प्रशासन द्वारा मंतव्य मांगे जाने पर रांची और पटना के एसएसपी ने भी हरी झंडी दिखाते हुए कहा है कि लालू को पेरोल दिया जा सकता है।
इसके बाद लालू को पेरोल मिलने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। फिलवक्त लालू रिम्स में इलाजरत हैं। उधर, 11 मई को हाइकोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। अगले दिन 12 मई को पटना में तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है।
दिसंबर से जेल में हैं लालू:
चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआइ अदालत ने दिसंबर 2017 को लालू को सजा सुनायी थी. वे तभी से जेल में हैं। पिछले हफ्ते अस्थायी बेल के लिए हाइकोर्ट में आवेदन दिया था पर वकीलों की हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया। बाद में एजी के आश्वासन पर अधिवक्ता काम शुरू करने को राजी हुए।