सेलम: भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रविवार को तमिलनाडु में थे और वो यहां द्रविड़ मुनेत्र कणगम (डीएमके) के खिलाफ काफी हमलावर नजर आए। तेजस्वी ने पार्टी को 'हिंदू-विरोधी' बताते हुए कहा कि एमके स्टालिन की पार्टी को हराना होगा क्योंकि 'बस भाजपा ऐसी पार्टी है, जो भारत में सभी भाषाओं को सम्मान और बढ़ावा देती है।'
बीजेवाईएम के एक कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 'डीएमके यहां पर खराब और खतरनाक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, जो हिंदू-विरोधी है। हर तमिल एक गर्वित हिंदू है। यह ऐसी पवित्र धरती है, जहां देश में सबसे ज्यादा मंदिर हैं। तमिलनाडु का एक-एक इंच पवित्र है, लेकिन डीएमके एंटी-हिंदू है, इसलिए हमें इन्हें हराना होगा।' उन्होंने इसपर जोर दिया कि उनकी पार्टी ही तमिलनाडु की आत्मा और तमिल भाषा का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने कहा, 'अगर तमिल को बचाना है, तो हिंदुत्व को जीतना होगा। अगर कन्नड़ को बचाना है तो हिंदुत्व को जीतना होगा। भाजपा तमिलनाडु और तमिल भाषा की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है।'
सूर्या ने कहा कि डीएमके के लिए परिवार ही पार्टी है, जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि 'डीएमकी की एंटी-हिंदू विचारधारा को चुनौती देनी ही होगी। जब वो सत्ता में होते हैं तो वो हिंदू संस्थाओं और आस्था पर हमला करते हैं लेकिन जब सत्ता से बाहर होते हैं तो हिंदू वोट मांगते हैं, ऐसा नहीं चलेगा।'