ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कहा है कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों में सोमवार को मतदान प्रतिशत 2011 के चुनावों की तुलना में कम रहा। हालांकि, मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है, क्योंकि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि तमिलनाडु में चुनाव शांतिपूर्ण रहा, जहां 69.19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। आखिरी मतदान प्रतिशत अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि 2011 के विधानसभा चुनावों में ये आंकड़े 78.12 प्रतिशत थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में 73.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि राज्य के आठ जिलों में बारिश होने के बावजूद बड़ी तादाद में मतदाता वोट डालने पहुंचे। दिन के वक्त बाद में मौसम बेहतर हो गया। केरल में शाम 6 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साल 2011 में यह आंकड़ा 75.12 प्रतिशत और 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74.02 प्रतिशत था। चुनाव आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने बताया कि मतदान से पहले अधिकारियों ने 24 करोड़ रुपये नकद जब्त किए, जो कि राज्य में एक रिकार्ड है।

वहीं, पुडुचेरी में शाम 6 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2011 के विधानसभा चुनाव में 75.12 प्रतिशत था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74. 02 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख