कन्याकुमारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर उसके शासनकाल में हुए विभिन्न घोटालों को लेकर हमला बोला और उस पर वीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में पैसे बनाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस या उसके नेताओं का नाम लिए बिना मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कोयला (ब्लाक आवंटन), 2जी और 3जी में भ्रष्टाचार हुआ। 2जी और 3जी में, बड़े लोग यहां तमिलनाडु में मौजूद हैं जो इतने भ्रष्टाचार में शामिल थे। पूरा देश इसके बारे में जानता है।' उन्होंने कहा, 'इन दिनों आप टेलीविजन चैनलों और समाचार पत्रों में देखते हैं। उन लोगों ने हेलीकॉप्टरों की खरीद में भी पैसे लिए। यह बात हम नहीं कह कर रहे हैं, इटली की एक अदालत यह कह रही है।' मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार के दो साल पूरा होने वाले हैं और भ्रष्टाचार का एक भी आरोप उनकी सरकार के खिलाफ नहीं लगा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नौकरियों के साक्षात्कार में भ्रष्टाचार होता था और राजग सरकार ने श्रेणी तीन और श्रेणी चार के लिए साक्षात्कार हटाने का फैसला किया। अब ऐसे पद सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही भरे जा रहे हैं।