चेन्नई: चुनाव आयोग ने 16 मई को होने जा रहे तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुदुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया अब शुरू होगी। नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है और 30 अप्रैल को इसकी जांच होगी। नामांकन-पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख दो मई होगी। वोटों की गिनती 19 मई को होगी। तमिलनाडु में करीब 5.6 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं। राज्य में 65,000 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक, द्रमुक, पीडब्ल्यूएफ-डीएमडीके-टीएमसी गठबंधन और पीएमके एवं भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन चुनावी मैदान में होंगे। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री जे जयललिता, द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि, उनके बेटे एम के स्टालिन, डीएमडीके संस्थापक विजयकांत, एमडीएमके के वाइको और पीएमके के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अंबुमणि रामदास चुनाव प्रचार करने वाले प्रमुख चेहरे हैं।
केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में कुल 9,48,717 वोटर हैं, जिनमें 4,97,790 महिलाएं हैं। यहां 930 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।