ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

चेन्नई: डीएमडीए से निष्कासित नेताओं द्वारा नयी पार्टी खड़ी करने के एक दिन बाद द्रमुक ने उन्हें यह कहते हुए आपसी सहयोग का आज (सोमवार) न्यौता दिया कि द्रमुक नेता एम. करणानिधि डीएमडीके के बागी नेताओं से मिलने को तैयार हैं। द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने बागी नेताओं द्वारा गठित पार्टी के संदर्भ में संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मक्कल डीएमडीके.. यदि वे आते हैं, कलैगनार :करणानिधि: उनसे मिलने को तैयार हैं।’’ डीएमडीए के पूर्व प्रचार सचिव एवं विधायक वी.सी. चन्द्रकुमार एवं और दो विधायकों सहित नौ अन्य 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट :पीडब्ल्यूएफ: के साथ गठबंधन करने के पार्टी हाई कमान के निर्णय के खिलाफ हाल ही में विद्रोह कर दिया था। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत की पत्नी प्रेमलता पार्टी के मामलों में दखल दे रही हैं।

प्रेमलता ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख