ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। यह घोषणा युवाओं के लिए है। इसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी। इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में की।

शिक्षित बेरोजगार को हर महीने 8500 रुपये: पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। ईगो क्लेैश में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है। किसने क्या कहा और क्या किया। जनता ने सम्पूर्ण मौका दिया। दिल्ली में रहने वाले हमारे साथी जो शिक्षित हैं, उनको साधने के लिए, संभालने के लिए सरकार का कुछ दायित्व होता है।

पायलट ने कहा कि जो भी दिल्ली का युवा शिक्षित होगा- लड़का या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे।

उन्होंने कहा, युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये महीना मिलेगा।

इस दौरान कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा, ''दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है।''

कांग्रेस पूरा करेगी अपना वादा: देवेंद्र यादव

इस दौरान पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने कहा,''युवा उड़ान योजना हम उनके लिए लेकर आएंगे जो शिक्षित हैं लेकिन बेरोज़गार हैं. बेरोज़गारी की वजह से युवा नशे की तरफ भी बढ़ रहे हैं। जो युवा इसमें रजिस्टर करेंगे उनको हम प्राइवेट कंपनी में कौशल विकास का काम भी करवाएंगे ताकि अगर वह उसमें कहीं आगे बढ़ना चाहे तो उनको सरकार उसमें भी सपोर्ट करेगी।''

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में राजमहल और शीशमहल की राजनीति चल रही है, हम उससे हटकर युवाओं के लिए कुछ कर रहे हैं। इससे पहले भी हम महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना गरंटी दे चुके हैं और कांग्रेस अपना वादा पूरा करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख