ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट दिया जाएगा। अमरिंदर ने पंजाब कांग्रेस की विभिन्न कमेटियों की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिलेगा।’ पंजाब में कांग्रेस को पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों से 1661 आवेदन मिले हैं। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं और कई उम्मीदवारों और परिवार के सदस्यों ने कई सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। सिंह ने कहा कि कुल आवेदनों में से 1025 सामान्य श्रेणी के, 636 आरक्षित श्रेणी के तथा 500 ऐसे युवाओं के आवेदन हैं जो 45 वर्ष से कम आयु के हैं। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू जहां अपनी भावी योजना का खुलासा नहीं कर रहे हैं, सिंह ने कहा कि सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने के लिए स्वागत है। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू एक पुराने कांग्रेसी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और उनके पिता पार्टी के सदस्य रहे हैं। उनमें (सिद्धू में) कांग्रेस का डीएनए है। हम सिद्धू को कांग्रेस में एक प्रमुख भूमिका दे सकते हैं।’ उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि पंजाब में आप की लहर है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में अकालियों और आप को परास्त करेगी।

सिंह ने कहा कि अकाली दल के विधायकों परगट सिंह और इंद्रबीर सिंह बलोरिया के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र एक व्यापक दस्तावेज होगा जिसमें युवाओं, किसानों, मादक पदार्थ, कृषि, दलितों, महिलाओं और शहर को लेकर मुद्दे सूचीबद्ध होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख