चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) और अकाली दल (टकसाली) पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। शिअद से अलग होकर हाल में ही अकाली दल (टकसाली) का गठन किया गया था। अकाली दल (टकसाली) और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के बीच सीटों के बटंवारे को लेकर गठबंधन के लिए बातचीत विफल रहने के बाद यह कदम उठाया गया है। शिअद (टकसाली) के महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने शनिवार को कहा कि हमने पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आप के साथ (गठबंधन के संबंध में) सफल बातचीत की है। एक या दो दिन में हम औपचारिक रूप से इस संबंध में घोषणा कर देंगे।
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल टकसाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा से अमृतसर में मुलाकात की थी और आप विधायक तथा विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आगामी आम चुनाव में गठबंधन के सिलसिले में शुक्रवार को यहां सेखवां से मुलाकात की थी।
सेखवां ने कहा, ''तीसरे मोर्चे के जरिये, हम आगामी चुनावों में पंजाब के लोगों को एक विकल्प देना चाहते हैं। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है।