ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सहित सभी विधायक पुलवामा हमले में शहीद पंजाब के चार परिवारों को अपना एक माह का वेतन दान करेंगे। विधानसभा में सोमवार को इस आशय का एक प्रस्ताव कांग्रेस सदस्य परमिंदर सिंह पिंकी ने पेश किया जिसका अनुमोदन फतेहजंग बाजवा ने किया जिसे मेजें थपथपाकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सदस्यों ने शहीद परिवारों के साथ एकजुटता जाहिर किया। इससे पहले कैप्टन सिंह शहीद परिवारों को हर संभव सहायता की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जता चुके हैं।

आपको बता दें कि अमरिंदर सरकार पंजाब के चारों शहीदों के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा बारह-बारह लाख की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री रविवार को आनंदपुर साहिब के रोली गांव में शहीद कुलविंदर सिंह के माता पिता से मिलने गये थे जहां उन्होंने उनके लिये हर माह दस हजार रुपये विशेष परिवार पेंशन की घोषणा की। इस परिवार में कोई और बेटा नहीं है।

कुलविंदर माता पिता का अकेला ही सहारा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख