ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

मोहाली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक रैली के दौरान पंजाब के लोगों से कहा कि वे यह मानकर आम आदमी पार्टी को वोट दें कि अरविंद केजरीवाल राज्य के अगले मुख्यमंत्री हैं। मनीष सिसोदिया का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कयास लगते रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मोहाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'आप लोगों का वोट केजरीवाल के नाम पर होना चाहिए। यह मानते हुए कि केजरीवाल आपके मुख्यमंत्री हैं, आप लोग उनके लिए मतदान करें।' सिसोदिया के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि क्या केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली को छोड़कर पंजाब जाने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में चार सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी राज्य में मतदाताओं के लिए कांग्रेस और अकाली दल के विकल्प के रूप में उभरी है। सिसोदिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इससे साबित होता है कि आप पंजाबियों पर भरोसा नहीं करती। 'पंजाब के सीएम के रूप में केजरीवाल के लिए वोट मांगकर मनीष सिसोदिया ने अपनी योजना का खुलासा कर दिया है।

इससे साफ है कि वे पंजाबियों पर भरोसा नहीं करते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख