ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: गुरूवार को कांग्रेस ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में अमरिंदर सिंह राजिंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड, चरणजीत चन्नी सहित कई बड़े नेताओं के नाम हैं। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अंतिम रूप देने के लिए जीतने की क्षमता के मापदंडों को सुनिष्चित की गई है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस की जीत के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक साथ एकजुट नजर आएं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव लडेंगे। वहीं उपाध्यक्ष सुनील जाखड अबोहर से चुनाव लडेंगे। मनप्रीत सिंह बादल भटिंडा शहर से और चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लडेंगे। पंजाब कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को पटियाला से, राजिंदर कौर भट्टल लहरा से और लुधियाना सेंट्रल में सुरिंदर सिंह डावर को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बुधवार को बैठक में फाइनल किया गया था। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद यह लिस्ट जारी हुई है। पंजाब चुनाव के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने प्रत्‍याशियों की पहले ही जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने भी कैंडिडेट घोषित करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी बीजेपी में प्रत्याशियों को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है।

उम्मीद की जा रही है कि 22 दिसंबर को निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख