ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता (जनादेश ब्यूरो): पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बहुत कम वक्त रह गया है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंगाल में जोर-शोर से हावी होने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा पर पहुंचे हैं। गुरुवार को कूचबिहार में एक रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए। उन्होंने 'जय श्री राम' नारे को लेकर भी ममता को घेरने की कोशिश की।

अमित शाह ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बंगाल में जय श्री राम बोलना आपने गुनाह कर दिया। बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो पाकिस्तान में बोला जाएगा। आप ही बताएं कि क्या जय श्री राम नहीं बोलना चाहिए। ममता दीदी को ये अपमान लगता है। आपको क्यों लगता है?'

उन्होंने आगे कहा, 'पूरा देश और दुनियाभर में करोड़ों लोग श्रीराम को याद करके गौरव महसूस करते हैं, लेकिन आपको ये अपमान लगता है। मैं आपको वादा करता हूं कि जब तक चुनाव खत्म होंगे, ममता दीदी भी 'जय श्री राम' कहने लगेंगी।'

 

अमित शाह ने कहा कि 'टीएमसी के गुंडों ने अब तक 130 भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा है, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो इन हत्यारों को जेल भेजेंगे।'

बता दें कि अमित शाह आज ठाकुरनगर पहुंचे हैं, जहां मटुआ समुदाय की बहुलता है। यह समुदाय भाजपा की समर्थक मानी जाती है क्योंकि भाजपा ने इन्हें सीएए के तहत नागरिकता देने का वादा किया है। भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी ने इन्हें नागरिकता देने का वादा किया था, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया। वहीं, ममता का कहना है कि सभी भारतीय हैं, किसी को अलग से नागरिकता देने की जरूरत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख