हावड़ा: पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी ने रविवार को हावड़ा में एक रैली को संबोधित किया। शाह ने लोगों को आभासी रैली के जरिए संबोधित किया। रैली के दौरान दोनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि ममता को जय श्री राम से बैर है।
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने वाली है। वहीं शाह ने कहा कि जिस तरह से नेता टीएमसी का साथ छोड़ रहे हैं उससे चुनाव बाद दीदी अकेली रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि ममता राज्य को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई हैं। ईरानी के साथ मंच पर टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील, भाजपा सांसद घोष दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।
अमित शाह के संबोधन की ख़ास बातें-
ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए। आपने ये कुछ नहीं भेजा। एक बार फिर ममता दीदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है।
हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता जी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती।
तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। चुनाव होने तक ममता दीदी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है।
सभी राज्यों में एनडीए के गुट समर्पित रूप से लोगों की सेवा करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में टीएमसी सरकार केवल अपने भतीजे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्पित है।
ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है। दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है। घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है।
मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है उसे दीदी आप रोक नहीं सकती हैं।
दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरु की। मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो।
ममता बनर्जी ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे ले लिया है। राज्य के लोग उसे कभी माफ नहीं करेंगे।
गुंडागर्दी, कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और उद्योगों के रुकने से बंगाल में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। आप इसे रोक नहीं सकते हैं!
टीएमसी ने 10 साल पहले वाम दलों से लड़ने के बाद सरकार का गठन किया, जिसमें ममता दीदी ने 'माटी माटी मानुष' के नारे के साथ राज्य में बदलाव का वादा किया था। केवल 10 वर्षों में क्या बदल गया है कि इतने सारे लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?
आज की रैली में मुझे आना था। मैंने राजीव भाई को वादा किया था। पहले भी कई लोग जुड़े सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में। अभी भी कई पदाधिकारी जुड़ रहे हैं। मैं मानता हूं कि ममता दीदी को इसकी थोड़ी मीमांसा करने की जरुरत है।
बंगाल की जनता ने परिवर्तन करना था। मां, माटी मानुष की जगह तुष्टिकरण की राजनीति ने ले ली है। आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी।