ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

कोलकाता: शुभेंदु अधिकारी की बागवत और भाजपा में उनके शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अब उनके परिवार के दूसरे नेताओं पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार शाम को अचानक शुभेंदु के छोटे भाई सौम्येंदु अधिकारी को कांथी नगर पालिका के प्रशासक पद से हटा दिया। उनकी जगह अब सिद्धार्थ मैती को यह जिम्मेदारी दी गई है। 

सौम्येंदु ने दावा किया कि उन्हें पार्टी या सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई और निष्कासन की बात सुनकर वह चौंक गए। सौम्येंदु ने कहा, “मैं आज (मंगलवार) शाम 6 बजे तक नगर पालिका कार्यालय में था। उसके बाद, जब मैं घर लौटा, तो मैंने टीवी पर समाचार देखा कि मुझे हटा दिया गया था।' शुवेंदु-दिव्येंदु-सौम्येंदु के पिता शिशिर भी कांठी से तृणमूल सांसद हैं।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के परिवार काफी प्रभावशाली माना जाता है। विधानसभा की करीब 50 से अधिक सीटों पर अधिकारी परिवार का दबदबा माना जाता है।

पिछले दिनों शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। कभी ममता बनर्जी के बेहद खास रहे शुभेंदु अब उन्हें चुनौती देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि सौम्येंदु शहर प्रशासक के पद से भाजपा के लिए काम कर रहे थे। अभी यह साफ नहीं है कि टीएमसी की इस कार्रवाई के बाद सौम्येंदु क्या करेंगे। हालांकि, अटकलें हैं कि शुभेंदु की तरह वह भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख