कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मेगा रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए। शाह ने सुवेंदु अधिकारी का भाजपा में स्वागत किया। सुवेंदु ने 27 नवंबर को ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्रिपद से त्यागपत्र दिया था। उन्होंने 16 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था। उनके सहयोगियों ने साइक्लोन अंफन से भी ज्यादा तेज सियासी तूफान दार्जीलिंग से दीघा तक लाने का एलान किया है, जिसमें ममता बनर्जी की सरकार उड़ जाएगी।
इस मौके पर अमित शाह ने कहा, ममता बनर्जी ने मां, माटी, मानुष को तोलाबाजी, भतीजाबाद और भ्रष्टाचार में बदला। केंद्र जो किसानों को पैसा दे रही है, वह बंगाल में किसानों को क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। जब तक ममता बनर्जी रहेंगी गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अमित शाह ने कहा, 1 सांसद, 9 विधायक, 1 पूर्व मंत्री, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं। कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम के अच्छे लोग आज पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने कहा, ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दलबदल करती है, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी क्या थी? आप कांग्रेस छोड़कर आईं थीं, तब वह दलबदल नहीं था क्या। चुनाव आते आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी।
रैली में सुवेंदु ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर सीधा हमला बोला। सुवेंदु ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के दौरान तृणमूल के कई बड़े नेताओं को उन्हें फोन करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन किया। सुवेंदु ने कहा कि मुकुल रॉय ने उनसे कहा था कि आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता। तृणमूल छोड़ने वाले अर्जुन सिंह पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। मेरे भाई मनीष शुक्ला की हत्या करा दी गई।
सुवेंदु अधिकारी ने एलान किया कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल की बजाय भाजपा नंबर वन पार्टी बनेगी। टीएमसी के हमलों का जवाब देते हुए सुवेंदु ने कहा, वो कह रहे हैं कि मैंने अपनी मां के साथ विश्वासघात किया। उन्हें वो बताना चाहते हैं कि मेरी एक ही मां गायत्री देवी है और कोई और उनकी मां की जगह नहीं ले सकती। दूसरी मेरी भारत माता है।