मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार को 42 वर्षीय गणेश भूनिया का शव उनके खेत के निकट की सड़क पर पड़ा मिला। वह शनिवार रात में एक अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल के बाद बाहर निकले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उन्हें जल्द ही इस संबंध में सबूत मिलने की उम्मीद है। पड़ोसी झारग्राम जिले में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के 24 घंटे बाद यह मामला सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस ने भूनिया की हत्या के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है जबकि भाजपा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस की आपसी लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया।
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजीत मैती ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीकों से देगी।