मालदा: मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। उसका शव कोलकाता के अस्पताल से रविवार को यहां पहुंचने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि 20 वर्षीय सनाउल शेख की पीट-पीटकर हत्या करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वैष्णवनगर बाजार में मोटरसाइकिल चुराते हुए पकड़े जाने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर शेख की पिटाई की।
उन्होंने बताया कि हमले का कथित वीडियो वायरल हो गया, जिसके आधार कुछ आरोपियों की पहचान हो सकी है। शेख को पहले बेदराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। बाद में उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार को शेख की मौत हो गयी। मालदा जिला परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी चंदना सरकार ने कहा कि घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में झारखंड के सरायकेला जिला में चोरी करने के लिए एक घर में घुसे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला था। पिटाई के दौरान उससे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगवाये थे। घटना सामने आने के बाद इस मामले में जमकर राजनीति हुई थी। इस सिलसिले में दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया था।